BLOGVANI

Powered By Blogger

हिजड़ों का डॉक्टर, जिसने लड़ी मानवता की लड़ाई---

हिजड़ों का डॉक्टर, जिसने लड़ी मानवता की लड़ाई---
dr.s.e.huda

एक परवाज़ दिखाई दी है ---------

एक परवाज़ दिखाई दी है
तेरी आवाज़ सुनाई दी है,
जिस की आँखों में कटी थी सदियाँ
उस ने सदियों की जुदाई दी है,
सिर्फ़ एक सफ़ाह पलट कर उस ने
बीती बातों की सफ़ाई दी है,
फिर वहीं लौट के जाना होगा
यार ने कैसी रिहाई दी है,
आग ने क्या क्या जलाया है शव पर
कितनी ख़ुश-रंग दिखाई दी है!


Thursday, 25 February 2010

मुहिम--


उत्तर-प्रदेश के बरेली के एक डाक्टर ने मानवता की एक नयी मिसाल कायम की है। बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि उत्तर प्रदेश में बरेली शहर के एक युवक द्वारा बेशुमार मुश्किलों का सामना करके करीब साल भर पहले शुरु की गई मुहिम के चलते ही चुनाव आयोग ने पिछले महीने देश के करीब एक करोड़ किन्नरों को मतदाता सूची में पुरुष एवं नारी से अलग श्रेणी में रखना मंजूर किया। किन्नरों को अलग पहचान दिलाने वाला यह युवक शहर के नामी गिरामी अस्पताल का मुख्य चिकित्साधीक्षक है। डा. सैयद एहतिशाम हुदा नामक इस फिजियोथेरेपिस्ट का ताल्लुक बरेली के एक प्रतिष्ठित घराने से है और वह अपनी विशेषज्ञता के सहारे कई प्रख्यात खिलाडियों समेत बेशुमार नामचीन हस्तियों को उनकी बीमारियों से निजात दिला चुका है।

No comments:

Post a Comment